scorecardresearch
 

सुब्रत रॉय ने तिहाड़ में विशेष सुविधाओं की बहाली की मांग की

तिहाड़ में बंद सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय ने विदेशों में अपने लग्जरी होटलों की बिक्री के लिए बातचीत पूरी करने को विशेष सुविधाओं की तुरंत बहाली की मांग की है. रॉय को होटलों की बिक्री के लिए तिहाड़ जेल में एसी कार्यालय, फोन, इंटरनेट तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा दी गई थीं.

Advertisement
X
सुब्रत रॉय
सुब्रत रॉय

तिहाड़ में बंद सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय ने विदेशों में अपने लग्जरी होटलों की बिक्री के लिए बातचीत पूरी करने को विशेष सुविधाओं की तुरंत बहाली की मांग की है. रॉय को होटलों की बिक्री के लिए तिहाड़ जेल में एसी कार्यालय, फोन, इंटरनेट तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा दी गई थीं.

तिहाड़ अधिकारियों को लिखे पत्र में राय ने कहा है कि लंदन व न्यूयार्क में होटलों की बिक्री के लिए बातचीत लगभग 80 फीसदी पूरी हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि 30 सितंबर को इन सुविधाओं को वापस ले लिया गया, जिससे सौदे की बातचीत टूट सकती है.

सहारा प्रमुख ने विशेष सुरक्षा की भी मांग की है. उनका कहना है कि जेल परिसर में उनको खतरा है.

रॉय को सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बाद विदेशों में होटलों की बिक्री को पूरा करने के लिए परिसर में ही ये सुविधाएं मुहैया कराई गई थीं. शीर्ष अदालत की अनुमति की अवधि समाप्त होने के बाद एक अक्टूबर को उन्हें वापस जेल कोठरी में भेज दिया गया.

एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने कहा, ‘सुब्रत रॉय ने पत्र लिखकर उन्हें मिल रही विशेष सुविधाओं को जारी करने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट की अनुमति की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें एक अक्टूबर को वापस उनके सेल में भेज दिया गया.’ अधिकारियों ने कहा कि अदालत के निर्देश के बाद ही ये सुविधाएं फिर से प्रदान की जा सकती हैं.

Advertisement
Advertisement