scorecardresearch
 

हिंदू आतंकवाद से जुड़े बयान को लेकर कमल हासन पर भड़के सुब्रमण्यम स्वामी

आजतक से बात करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि कमल हसन ईमानदार व्यक्ति नहीं हैं और न ही निष्पक्ष हैं. अगर निष्पक्ष होते तो एनआईए को जाकर बताते या शिकायत दर्ज करवाते, लेकिन उन्होंने यह नहीं किया.

Advertisement
X
कमल हासन और सुब्रमण्यम स्वामी
कमल हासन और सुब्रमण्यम स्वामी

दक्षिणपंथी विचारधारा को मानने वाले लोगों पर निशाना साधने वाले एक्टर कमल हासन के बयान की बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने निंदा की है. यही नहीं सुब्रमण्यम स्वामी ने कमल हासन के लिए आपत्ति‍जनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया. सुब्रमण्यम स्वामी ने बयान दिया कि अगर कोई कुत्ता भौंक रहा हैं तो उसके भौंकने देना चाहिए, उस पर केस नहीं करना चाहिए.

आजतक से बात करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि कमल हसन ईमानदार व्यक्ति नहीं हैं और न ही निष्पक्ष हैं. अगर निष्पक्ष होते तो एनआईए को जाकर बताते या शिकायत दर्ज करवाते, लेकिन उन्होंने यह नहीं किया.

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि वो चापलूस आदमी हैं. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल उठाया कि जयललिता पर जब हम भ्रष्टाचार के केस चला रहे थे तब वो चूहे की तरह बिल में दुबक कर बैठ गए थे. आज तक उन्होंने किसी भी सार्वजनिक आंदोलन हिस्सा नहीं लिया.

Advertisement

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के अनुसार कमल हासन की तीन सिनेमा फ्लॉप हो चुकी है. इस लिए अब सिनेमा से रिटायरमेंट चाहते हैं. इसलिए इस तरह के स्टेटमेंट दे रहे हैं. सुब्रमण्यम स्वामी के अनुसार कमल हासन का अब कुछ होने वाला नहीं है, इसलिए अब वो कम्युनिस्टों की चापलूसी कर रहे हैं. लेलिन ने कहा था कि कई इडियट भी काम के होते हैं. सुब्रमण्यम स्वामी के अनुसार हासन बेसलेस आरोप लगा रहा हैं, उनके पास कोई सबूत नहीं हैं.

आपको बता दें कि कमल हासन के राजनीति में आने को लेकर भले ही संदेह हो. हालांकि उनके बयानों से लगातार राजनीतिक हलचलें गर्म हैं. एक बार फिर दक्षिणपंथी विचारधारा को मानने वालों को लेकर उन्हें विवादास्पद टिप्पणी की है. तमिल साप्ताहिक पत्रिका 'आनंदा विकटन' में लिखे अपने लेख में हासन ने लिखा है कि दक्षिणपंथी विचारधारा को मानने वालों ने अब मसल पावर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. हासन ने लेख में लिखा है कि कोई नहीं कह सकता कि हिंदू आतंकवाद का वजूद नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि दक्षिणपंथी विचारधारा को मानने वाले हिंसा में शामिल हैं और हिंदू कैंपों में आतंकवाद घुस चुका है.

Advertisement
Advertisement