scorecardresearch
 

एमटीएनएल में हड़ताल खत्‍म, काम पर लौटे कर्मचारी

एमटीएनएल के अधिकारियों की दो दिन की हड़ताल आज समाप्त हो गई. प्रबंधन तथा हड़ताली अधिकारियों ने विवादास्पद वेतनमान संशोधन मुद्दे को सुलझाने पर सहमति जताई है.

Advertisement
X

एमटीएनएल के अधिकारियों की दो दिन की हड़ताल आज समाप्त हो गई. प्रबंधन तथा हड़ताली अधिकारियों ने विवादास्पद वेतनमान संशोधन मुद्दे को सुलझाने पर सहमति जताई है. हड़ताल समाप्त होने से दिल्ली एवं मुंबई में एमटीएनएल की सेवाएं शाम तक बहाल होने की संभावना है.

एमटीएनएल के अध्यक्ष आरएसपी सिन्हा कहा कि हड़ताल वापस ले ली गई है. कार्यकारियों के साथ सभी मुद्दे सुलझा लिए गए हैं और दूरसंचार सेवाएं शाम तक बहाल हो जाएंगी.

एमटीएनएल एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन के महासचिव वी के तोमर ने कहा कि हमने हड़ताल वापस ले ली है. हमारी अध्यक्ष सिन्हा से बातचीत हुई जिन्होंने कहा कि पांच प्रतिशत फिटमेंट लाभ के साथ वेतनमान संशोधन का आदेश वापस ले लिया गया है. कंपनी के लगभग 4000 अधिकारियों की हड़ताल का असर अस्पताल बैंक तथा विमान सेवाओं पर भी पड़ा है.

Advertisement
Advertisement