scorecardresearch
 

व्यंग्यः लीक हुई फलों की दुकान पर शाह और शिव की बातचीत!

मोल भाव हम हिंदुस्तान वालों की नसों में है. हम भगवान को भी नहीं छोड़ते. 95 पर्सेंट नंबर दिलवा दो, 5 किलो लड्डू चढ़ाऊंगा. अगर 90 पर्सेंट रह गए, तो भी 1 किलो तो चढ़ा ही दूंगा.हम ऐसा हमेशा नहीं करते. या कहें कि कर नहीं पाते. मसलन, मैक्डोनल्ड में बर्गर खाने जाते हैं, तो वहां काउंटर पर खड़े शख्स से नहीं कहते, भइया ये 50 में तो बर्गर महंगा है, 35 का लगा दो.पर जब पड़ोस की दुकान पर जाते हैं, तो फिर असली रंग में आ जाते हैं. जब तक दाम कम नहीं करवा लेते, लगता है, जैसे ठग से गए हों. उधर दुकानदार को भी इसमें रस मिलता है. और उसकी कस्टमर से चीज बिकने तक रस्साकशी जारी रहती है.

Advertisement
X

मोल भाव हम हिंदुस्तान वालों की नसों में है. हम भगवान को भी नहीं छोड़ते. 95 पर्सेंट नंबर दिलवा दो, 5 किलो लड्डू चढ़ाऊंगा. अगर 90 पर्सेंट रह गए, तो भी 1 किलो तो चढ़ा ही दूंगा. हम ऐसा हमेशा नहीं करते. या कहें कि कर नहीं पाते. मसलन, मैक्डोनल्ड में बर्गर खाने जाते हैं, तो वहां काउंटर पर खड़े शख्स से नहीं कहते, भइया ये 50 में तो बर्गर महंगा है, 35 का लगा दो. पर जब पड़ोस की दुकान पर जाते हैं, तो फिर असली रंग में आ जाते हैं. जब तक दाम कम नहीं करवा लेते, लगता है, जैसे ठग से गए हों. उधर दुकानदार को भी इसमें रस मिलता है. और उसकी कस्टमर से चीज बिकने तक रस्साकशी जारी रहती है.

कहते हैं कि खरीद-फरोख्त में गुज्जू भाई नंबर वन होते हैं. भूस से भी तेल निकाल दें. जहां एक दमड़ी कम न हो, वहां रोकड़ा का रोकड़ा कम करवा लें. हमें भी पिछले दिनों इसका एक अनुभव हुआ. ये वाकया है मुंबई की एक ताजा फलों की दुकान का. यहां खरीदार थे एक गुजराती सज्जन. कोई मिस्टर शाह करके. विक्रेता हैं एक मराठी सज्जन. चश्मा लगाए हुए. कुछ शिव जैसा नाम है उनका. आप भी सुनिए उनकी बातचीत, जिसकी भाषा असल भाव को बनाए रखते हुए सरल कर दी गई है.

शाह: कितने के दिए भाऊ?
शिव: 200 का एक, कितने चाहिए.
शाहः चाहिए तो 23 पर 50 का क्या लगाओगे.
शिवः क्या मजाक कर रहे हो साहेब, 150 तो खरीद है.
शाहः हैलो, 60 में दो, सब ले लूंगा.
शिवः चलो आपके लिए 120
शाहः यार बगल में एनसी मार्केट में 20-20 के मिल रहे हैं.
शिवः कौन? शरद की दुकान में?
शाहः हां, ऊपर से पैसे भी अभी नहीं देना.
शिवः माल भी तो देखो. एक दम घटिया. पेट खराब होगा. पूरा परिवार बदनाम होगा सो अलग.
शाहः तुम ठीक-ठाक लगाओ.
शिवः इतना तोल-मोल नहीं चलेगा. लेना है तो लो, नहीं तो जाओ.
शाहः ठीक है.
शिवः ओ भाई, चल आजा, तेरे लिए 100.
शाहः ये कोई बात नहीं हुई. मैं तुमसे ले जाता हूं क्योंकि अपना पुराना रिलेशन है. तुम्हारे पिता जी और हमारे पिता जी दोस्त थे.
शिवः इसीलिए तो मैं भी भाव अच्छा लगा रहा हूं. वर्ना साइन बोर्ड देख लो. फिक्स्ड प्राइज लिखा है.
शाहः
अरे यार, फिक्स्ड प्राइज तो सब लिखते हैं. पर मंडी का जमाना है. अभी किधर से कौन आएगा तेरा माल लेने.
शिवः चलो दिमाग मत खराब करो. 100 के लो. तौल रहा हूं.
शाहः
न तेरी, न मेरी. 75!
शिवः
चलो 80, आखिरी दाम.
शाहः
रुको, मैं फोन करके आता हूं...घर में पूछ तो लूं.
शिवः लेना न देना, खाली टाइम खोटी करने का. ए आदी, दुकान बढ़ा.

Advertisement
Advertisement