श्रीनगर हवाई अड्डा मरम्मत संबंधी कार्यों के लिये एक सितंबर से कम से कम 15 दिन के लिये बंद रहेगा. हालांकि जम्मू-कश्मीर सरकार चाहती है कि इस काम को कुछ समय के लिये टाल दिया जाए या फिर एयरलाइंस से दक्षिण कश्मीर के दूसरे हवाई अड्डे से अपना परिचालन बनाये रखने को कहा जाए.
राज्य सरकार नागर विमानन और रक्षा मंत्रालय से कहेगी कि 12 या 13 सितंबर को ईद है. ऐसे में हवाई अड्डे को पूरी तरह से बंद करने से घाटी में स्थिति बदतर हो जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि कई लोग घटी के बाहर काम करते हैं. वे ईद के दौरान अपने घरों को आएंगे. ऐसे में हवाई अड्डे को बंद करने से लोगों को काफी परेशानी होगी.
इससे पहले, राज्य सरकार ने इस शर्त पर श्रीनगर हवाई अड्डे के मरम्मत संबंधी कार्यों पर रजामंदी जतायी थी कि उड़ानों का परिचालन यहां से 35 किलोमीटर दूर अवंतीपुर हवाई अड्डे से किया जाए.
बहरहाल, इंडियन एयरलाइंस, जेट एयरवेज, किंगफिशर और अन्य एयरलासइंस कंपनियों ने अंवतीपुर हवाई अड्डे पर बुनियादी ढांचा के अभाव को लेकर परिचालन में अक्षमता जतायी है. बड़गाम जिले में अवस्थित हवाई अड्डा से रोजाना लगभग 12 से 14 उड़ानों का परिचालन होता है और 3,000 से 4,000 यात्री यहां से आते और जाते हैं.