दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले आखिरी दो वनडे के लिए टीम इंडिया में परिवर्तन किया गया है. उमेश यादव की जगह श्रीनाथ अरविंद को शामिल किया गया है. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने सोमवार को टीम में हुए बदलाव का ऐलान किया. गौरतलब है कि राजकोट में तीसरा वनडे हारने के बाद भारत सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से 1-2 से पिछड़ गया है. इसके बाद यह बदलाव किया गया है.
जडेजा को मिली कामयाबी
हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया में वापसी करने में कामयाब रहे. जडेजा को बांग्लादेश और श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था.
अश्विन वनडे में नहीं, टेस्ट में कायम
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को चोट के कारण 16 सदस्यीय वनडे टीम में शामिल
नहीं किया गया है, लेकिन वह टेस्ट टीम के सदस्य हैं. अश्विन को कानपुर में
खेले गए पहले एकदिवसीय मैच के दौरान चोट लगी थी. अश्विन की जगह हरभजन सिंह को वनडे टीम में जगह मिली है. हालांकि उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली. उनकी जगह जडेजा बुलाया गया है, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन खेल खेला था.
22 और 25 अक्टूबर को मैच
चौथा वनडे 22 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाना है. वहीं आखिरी वनडे 25 अक्टूर को मुंबई में खेला जाएगा. भारत के लिए दोनों मैच जीतना जरूरी है.
बदलाव के बाद वनडे टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, शिखर धवन, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मोहित शर्मा, रोहित शर्मा, श्रीनाथ अरविंद, गुरकीत सिंह, अमित मिश्रा और हरभजन सिंह
पहले दो टेस्ट के लिए टीम
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, वृद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, लोकेश राहुल, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन और इशांत शर्मा.