scorecardresearch
 

नियुक्तियों में खेल का कोटा होगा बहाल: अखिलेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पिछली सरकार में जिन विभागों में नियुक्ति में खेल का कोटा समाप्त किया गया है उसे बहाल करने का रास्ता निकाला जाएगा.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पिछली सरकार में जिन विभागों में नियुक्ति में खेल का कोटा समाप्त किया गया है उसे बहाल करने का रास्ता निकाला जाएगा.

सपा की सरकार को खेलों के प्रति सजग बताते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि खिलाड़ियों को पूरा सम्मान दिया जाएगा. खेलों के विकास के लिए हर स्तर पर कदम उठाए जाएंगे और ग्रामीण अंचलों में खेलकूद की सुविधाओं को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री गोंडा जिले के नवाबगंज में शुक्रवार को आयोजित तीन दिवसीय सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप का शुभारम्भ करने के अवसर पर आयोजित एक समारोह को सम्बोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण अंचल में आयोजित इस तरह के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि अगर इस तरह के आयोजन होते रहें, तो उत्तर प्रदेश के पहलवान राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश का नाम जरूर रोशन करेंगे.

Advertisement
Advertisement