scorecardresearch
 

सैंडिलमार शिवसेना सांसद के मुद्दे पर जयंत सिन्हा से खास बातचीत

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा का कहना है कि इस विषय के दो पहलू है. पहली बात तो यह है कि एक व्यक्ति की घटना हुई है उसकी जांच हो रही है और उस जांच में ऐयर इंडिया ने कंप्लेंट फाइल की है. जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है उसके बाद ये देखेगी कि इस पर FIR दर्ज करनी है या नहीं. दूसरा पहलू ये है कि अपने यात्रियों को ऐविशन नेटवर्क को कैसे सुरक्षित रखा जाए. ऐसी घटनाएं हुई हैं जहां पैसेंजर का व्यवहार ठीक नहीं रहा है.

Advertisement
X
जयंत सिन्हा
जयंत सिन्हा

शिवसेना सासंद नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने चप्पल कांड पर कहा कि इसके दो पहलू हैं. पहला तो यह है कि एक व्यक्ति की घटना हुई है उसकी जांच हो रही है और उस जांच में एअर इंडिया ने कंप्लेंट फाइल की है. जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है उसके बाद ये देखेगी कि इस पर FIR दर्ज करनी है या नहीं. दूसरा पहलू ये है कि अपने यात्रियों को ऐविशन नेटवर्क को कैसे सुरक्षित रखा जाए. ऐसी घटनाएं हुई हैं जहां पैसेंजर का व्यवहार ठीक नहीं रहा है.

जयंत सिन्हा का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा ही सर्वोपरि है. उसको कैसे संभाला जाए कैसे एयरलाइंस के समर्थन में खड़े उस पर हम देख रहे हैं. पाबंदी के बारे में जॉन सीना का कहना है कि हम उसको एग्जामइन कर रहे हैं. माफी मांगने पर क्या इसको रिव्यू किया जा सकता है. इस पर जयंत सिन्हा का कहना है कि जो प्रक्रिया इस पर आएगी. वह देखनी और समझनी पड़ेगी कि कानून के आधार पर क्या किया जा सकता है.

Advertisement

जयंत सिन्हा का कहना कि मैं इस घटना की डिटेल्स में नहीं जाना चाहता हूं. कानूनी कार्रवाई हो रही है जो अथॉरिटीज है, वह तय करेंगी उसमें क्या अनुकूल कार्रवाई होनी चाहिए. इंसानियत की तौर पर यह सोच नहीं होनी चाहिए. किस तरीके से व्यवहार हो यह हम सब लोगों के लिए शर्मनाक है. संसद होने के नाते बहुत सम्मान और आदर देना चाहिए ये तो हम सब लोग मानते हैं.

Advertisement
Advertisement