scorecardresearch
 

कॉलगर्ल के साथ अरेस्ट विधायक को अखिलेश ने SP से निकाला

समाजवादी पार्टी ने अपने उस विधायक को पार्टी से निकाल दिया है जिन्हें गोवा पुलिस ने महिलाओं के साथ मौज करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था. सीतापुर के विधायक महेंद्र सिंह को गोवा की अदालत ने 6 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्हें गोवा के होटल से रात के तीन बजे छापा मारकर 6 लड़कियों और साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
X
सपा विधायक महेंद्र सिंह
सपा विधायक महेंद्र सिंह

समाजवादी पार्टी ने अपने उस विधायक को पार्टी से निकाल दिया है जिन्हें गोवा पुलिस ने महिलाओं के साथ मौज करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था. सीतापुर के विधायक महेंद्र सिंह को गोवा की अदालत ने 6 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्हें गोवा के होटल से रात के तीन बजे छापा मारकर 6 लड़कियों और साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था.

उत्तर प्रदेश में सरकार की स्थापना के बाद मुलायम सिंह यादव के साथी गोवा में शरीर के समाजवाद की स्थापना करने पहुंचे थे. विधायक जी को मौज सूझी थी. सीतापुर में ऐसा इंतज़ाम कहां से होता, गोवा का टिकट कटाया और पहुंच गए आनंद के समंदर में स्नान करने.

समाजवादी पार्टी वाले 55 बरस के महेंद्र सिंह को प्यार से झीन बाबू बुलाते हैं लेकिन पर्दा भी उतना ही झीना था. होटल के कमरे में पता नहीं क्या कर रहे थे, लेकिन गोवा पुलिस का खबरी दुरुस्त था. झीन बाबू बहुत अस्त-व्यस्त हालत में पकड़े गए. साथ में पकड़ी गईं 6 लड़कियां.

Advertisement

इंस्पेक्टर को रात कोई ढाई बजे शिकायत मिली थी कि होटल के एक कमरे में धमाचौकड़ी मची हुई है. बाकी लोगों का सोना मुश्किल हो गया है. पुलिस म्यूजिक बंद कराने पहुंची थी लेकिन पहुंची तो देखा कि मौज का पूरा कारख़ाना खोलकर बैठे हैं लोग. 25 साल से 55 साल तक के 6 लोग और साथ में 6 लड़कियां. शराब की खुली हुई बोतलें और सिगरेट का धुआं.

पुलिस ने डंडा दिखाया तो सबसे उम्रदराज़ सज्जन ने फौरन अपने समाजवाद का सर्टिफिकेट आगे कर दिया. हम तो विधायक हैं, जाने दीजिए लेकिन तब तक लालकोठी की पर्ची कट चुकी थी, जाना पड़ा विधायक जी को.

विधायक जी पर वेश्यावृत्ति की धाराएं लगाई गई हैं. अब दाग के इस ताज पर समाजवादी पार्टी को सांप सूंघ गया है. बोली नहीं निकल रही लेकिन विरोधियों को बैठे-बैठे नैतकिता पर प्रवचन का बहाना मिल गया है.

बताते हैं महेंद्र सिंह पुराने समाजवादी हैं. सीधे नेताजी से बात करते हैं लेकिन उनका एक रात का इश्किया सिरदर्द बन गया है. सोचिए विधायक जी ने जो किया है उसपर लोग बोलने में भी शर्मा रहे हैं. वैसे महेंद्र सिंह ने चार बार की विधायकी में जो हासिल नहीं किया वो एक रात की रंगीनी में कर लिया है. वो बनारस से बिहार तक मशहूर हो गए हैं.

Advertisement

सीतापुर वालों ने कहां सोचा होगा कि उन्होंने ऐसा नायाब हीरा चुना है. शरीर का शिलान्यास करने गोवा जाता रहता है लेकिन महेंद्र सिंह ने इस सत्य को समझ लिया था कि शरीर तो मिट्टी है, समाजवाद ऐसे ही नहीं आ जाता है.

Advertisement
Advertisement