भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा अगामी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिए जाने की पेशकश को ठुकरा दिया और राजनीति में आने से इनकार कर दिया है. सौरव गुरुवार को अपनी एक स्कूल स्थापित करने की योजना का प्रस्ताव लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने राज्य सचिवालय पहुंचे थे.
पत्रकारों द्वारा राजनीति में प्रवेश के सवाल पर सौरव ने कहा, 'नहीं, एकदम नहीं, मैं खेल के मैदान में ही ठीक हूं. यह तो सुनिश्चित ही है.'
इससे पहले बीते वर्ष दिसंबर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा था कि पार्टी महासचिव एवं राज्य में पार्टी मामलों के प्रभारी वरुण गांधी ने दिल्ली में एक बैठक के दौरान सौरव के सामने लोकसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से अपने पसंदीदा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की पेशकश रखी थी.
सौरव ने इस पेशकश की पुष्टि तो की थी, लेकिन कहा था कि अभी उन्होंने इस पर कोई निर्णय नहीं किया है.
कुछ ही दिनों बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य भी सौरव के घर उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे. हालांकि उन्होंने इसे निजी कार्य के तहत की गई मुलाकात बताया था और कहा था कि इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.