रांची में दो नक्सलियों को मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के दबाव में जेल से छोड़ने का मामला तूल पकड़ने लगा है. विपक्ष ने विधानसभा में इस मामले में जमकर हंगामा किया और आरोप लगाया की शिबू की सरकार चुनाव के दौरान नक्सलियों से फायदा लेने के लिए उन्हें छोड़ा है क्योंकि रांची के तमाड़ इलाके में होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री शिबू सोरेन उम्मीदवार हैं.
मामला भी तमाड़ इलाके का ही है. जहां देवरी मन्दिर से 16 दिसंबर को दबोचे गए दो नक्सलियों को थाने से ही छोड़ दिया गया था। जबकि दोनों पर कई वारदातों में शामिल होने का आरोप है.