scorecardresearch
 

जल्द ही सिर्फ 39 दिनों में मंगल पर पहुंच सकेगा इंसान

अब महज कुछ ही दिनों में इंसान मंगल ग्रह पर पहुंच सकेगा. एक अमेरिकी कंपनी एक ऐसे इंजन को विकसित करने में लगी है जिसकी मदद से इंसान को केवल 39 दिनों में मंगल पर भेजा जा सकता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अब महज कुछ ही दिनों में इंसान मंगल ग्रह पर पहुंच सकेगा. एक अमेरिकी कंपनी एक ऐसे इंजन को विकसित करने में लगी है जिसकी मदद से इंसान को केवल 39 दिनों में मंगल पर भेजा जा सकता है.

नासा ने इसके लिए कंपनी को एक करोड़ डॉलर का अनुदान दिया है. टेक्सास के वेबस्टर में स्थित ऐड एस्ट्रा रॉकेट कंपनी वस्मिर इंजन का विकास करेगी जिसमें प्रणोदक (प्रोपेलेंट) के रूप में प्लाज्मा का इस्तेमाल किया जाएगा.

कंपनी के सीईओ फ्रैंकलिन चांग डियाज ने कहा, ‘आपने पहले कभी ऐसा रॉकेट नहीं देखा होगा. यह एक प्लाज्मा रॉकेट है. वस्मिर रॉकेट का इस्तेमाल प्रक्षेपण के लिए नहीं किया जाता. इसका इस्तेमाल वहां पहले से मौजूद चीजों के लिए किया जाता है जिसे हम इन स्पेस प्रोपल्शन कहते हैं.’

चांग अतंरिक्षयात्री रह चुके हैं और सात अंतरिक्ष यान अभियानों में उड़ान भर चुके हैं. यह इंजन रेडियो तरंगों की मदद से प्लाज्मा को अत्यधिक तापमान पर गर्म कर काम करता है. इसके बाद मजबूत चुंबकीय क्षेत्र इस प्लाज्मा को इंजन के पीछे से बाहर निकालते हैं. इसकी वजह से धक्का लगता है और तेज गति के साथ इंजन आगे बढ़ता है. rt.com की खबर के अनुसार नासा इंजन को अंतरिक्ष में उड़ान भरने लायक बनाने के लिए कंपनी को तीन साल में एक करोड़ डॉलर देगा.

Advertisement

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement