scorecardresearch
 

भारत पहुंचा प्रभा का पार्थिव शरीर, मंगलुरु में अंतिम संस्कार

भारतीय आईटी सलाहकार प्रभा अरुण कुमार का पार्थिव शरीर शनिवार रात करीब 10 बजे ऑस्ट्रेलिया से भारत पहुंचा. रविवार को मंगलुरु के पुट्टूर गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Advertisement
X
प्रभा अरुण कुमार (फाइल फोटो)
प्रभा अरुण कुमार (फाइल फोटो)

भारतीय आईटी सलाहकार प्रभा अरुण कुमार का पार्थिव शरीर शनिवार रात करीब 10 बजे ऑस्ट्रेलिया से भारत पहुंचा. रविवार को मंगलुरु के पुट्टूर गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बंगलुरु के चंद्रा लेआउट में सुबह 6 से 9 बजे तक प्रभा के रिश्तेदार के घर उनका पार्थिव शरीर अंतम दर्शन के लिए रखा गया. कर्नाटक के गृह मंत्री केजे जॉर्ज और केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने प्रभा को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शव को मंगलुरु ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा.

सिडनी पुलिस ने गुरुवार को प्रभा के पति अरुण कुमार को प्रभा का शरीर सौंपा था. उनके साथ प्रभा के भाई शंकर शेट्टी भी मौजूद थे.

गौरतलब है कि 7 मार्च को सिडनी के पास वेस्टमीड में प्रभा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. जब यह घटना घटी उस वक्त वो फोन पर अपने पति से बात कर रही थीं. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि एक लंबा चौड़ा शख्स उनके सामने खड़ा है. ऑस्ट्रेलिया में जासूसी स्क्वॉड स्ट्राइक फोर्स माराकोआला मामले की जांच कर रहा है.

Advertisement
Advertisement