कांग्रेस अध्य़क्ष सोनिया गांधी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. 64 साल की हो गईं हैं सोनिया गांधी. देशभर से आए उनके प्रशसंकों की भीड़ जन्मदिन की बधाई देने के लिए अभी से 10 जनपथ पर जुटने लगी है.
राजीव गांधी की हत्या के बाद हालांकि सोनिया गांधी कुछ दिनों तक सियासत से दूर रहीं लेकिन जबसे उन्होंने कांग्रेस का जिम्मा संभाला है, पार्टी लगातार आगे बढ़ रही है.खासकर जब उन्होंने प्रधानमंत्री की कुर्सी को ठोकर मारी तबसे वो लाखों भारतीयों के दिलों पर राज कर रही हैं. दरअसल विरोधियों पर गरजना और जनता को लुभाना सोनिया गांधी को बखूबी आता है.
सादगी भरा जीवन और सादगी भरा पहनावा. ये कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पहचान रही है. खबर है कि उनका जन्मदिन भी सादगीपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा. वैसे भी महंगाई के इस दौर में ज्यादा खर्चा करके कौन भला विपक्ष को मुद्दा देना चाहेगा.