scorecardresearch
 

लोकपाल और काले धन के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई छेड़ेंगी सोनिया

फिर से उठ खड़ा होने की कोशिश में लगी कांग्रेस बुधवार को सोनिया गांधी की अगुवाई में एक नई लड़ाई छेड़ सकती है. लोकपाल और काले धन को लेकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को लोकसभा में सवाल उठा सकती हैं.

Advertisement
X
Sonia Gandhi
Sonia Gandhi

फिर से उठ खड़ा होने की कोशिश में लगी कांग्रेस बुधवार को सोनिया गांधी की अगुवाई में एक नई लड़ाई छेड़ सकती है. लोकपाल और काले धन को लेकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को लोकसभा में सवाल उठा सकती हैं.

बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी ने तय किया है कि वह बुधवार को लोकसभा में इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव देंगी. कांग्रेस यह मुद्दा भी उठाएगी कि सरकार ने लोकायुक्त, सीआईसी और सीवीसी जैसे अहम पदों पर नियुक्ति में देरी क्यों की, जबकि ये संस्थाएं भ्रष्टाचार से लड़ने में अहम योगदान देती हैं. शून्य काल में कांग्रेस अध्यक्ष इन सब मुद्दों पर बोलेंगी.

सूत्रों के मुताबिक, सोनिया यह भी मुद्दा उठाएगी कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार पर नरम रवैया अपना रही है. साथ ही जीएसटी बिल को लेकर भी पार्टी का रुख कड़ा है.

Advertisement
Advertisement