कुछ मंत्रियों के कारण मुख्यमंत्री दिगंबर कामत के नेतृत्व में बनी सरकार पर उंगली उठनी शुरू हो गई है. पुलिस रिकार्ड के मुताबिक ये पक्के जुआरी हैं और गोवा के कसीनो में अक्सर आते-जाते रहते हैं.
कर्मचारियों से बर्ताव बेहद अच्छा
पांच सितारा होटल माजोरदा बीच रिजार्ट में बने कसीनो के कर्मचारियों के हवाले से पुलिस ने बताया, 'पर्यटन मंत्री फ्रासिस्को पचेको, लोक निर्माण मंत्री चर्चिल अलीमाओ और जे. फिलिप डिसूजा के अलावा कई नामचीन लोग अक्सर यहां आते हैं'. उन्होंने बताया कि सभी मंत्री यहां बड़े शालीन ढंग से आते हैं और उनका बर्ताव कर्मचारियों के साथ बेहद अच्छा होता है. खेलने के दौरान कई बार बड़ी रकम हारने के बावजूद ये कभी बुरा बर्ताव नहीं करते.
कोल्वा पुलिस को ये बातें उन कर्मचारियों ने बताई जिन्हें पर्यटन मंत्री पचेको और प्रबंधन के बीच हुए झगड़े के बाद नौकरी से निकाल दिया गया है. ये फसाद जुए के दौरान हारी गई रकम को लेकर हुआ है. दोनों पक्ष की ओर से आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है.
होटल पर बेईमानी का आरोप
प्रबंधन का आरोप है कि मंत्री ने उसे बुरा-भला कहा है, जबकि मंत्री का आरोप है कि होटल ने उसके साथ सवा करोड़ रुपये की बेईमानी की है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को बीजेपी के विपक्षी नेता मनोहर पारिकर ने नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अलीमाओ, एलेक्सियो सीक्वेरा (ऊर्जा मंत्री) और पचीको समेत 5 मंत्री नियमित रूप से कसीनो में जुआ खेलने जाते हैं. हालांकि उन्होंने 2 अन्य मंत्रियों का नाम नहीं लिया था.