scorecardresearch
 

सैनिकों, अब तमिलों का दिल जीतो: राजपक्षे

श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे ने आज अपनी सेना से कहा कि अब समय अल्पसंख्यक तमिलों का दिल जीतने का है ताकि वह बिना भय और अविश्वास के जी सकें.

Advertisement
X

श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे ने आज अपनी सेना से कहा कि अब समय अल्पसंख्यक तमिलों का दिल जीतने का है ताकि वह बिना भय और अविश्वास के जी सकें.

राजपक्षे ने आतंकवाद की पराजर्यं के बाद सुरक्षा बलों का आभार प्रकट करने के लिये यहां आयोजित विजय दिवस परेड को संबोधित करते हुए यह अपील की. उन्होंने कहा लिट्टे के खिलाफ लड़ाई तमिलों के खिलाफ जंग नहीं थी. हमारे बहादुर सैनिकों ने लिट्टे के चंगुल से निर्दोष तमिलों को बचाने के लिये बलिदान दिया.

कुछ समय तमिल में बोलने के बाद राजपक्षे ने फिर सिंहली भाषा में भाषण शुरू किया. उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई सैनिकों ने अपने युद्ध कौशल अनुशासन और बहादुरी से दुनिया को हतप्रभ कर दिया. उन्होंने कहा हम उनकी महान सेवा को नहीं भूल सकते. अब यह समय तमिलों का दिल जीतने का है. तमिल भाषी लोगों की हिफाजत की जानी चाहिये.

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा कि तमिलों के लिये बिना डर और अविश्वास वाला माहौल बनाया जाना चाहिये. उन्होंने कहा यह आज हम सभी की जिम्मेदारी है. राजपक्षे ने कहा भविष्य को लेकर काफी आकांक्षाएं हैं और इसलिये मैं श्रीलंका राष्ट्र को संबोधित कर रहा हूं जो विशिष्ट भविष्य के लिये एक नयी सुबह की शुरुआत करने का सुहाना सपना संजोए है.

Advertisement
Advertisement