सोशल मीडिया ट्विटर पर #अबकी_बार_बेटी_पर_वार हैशटैग टॉप लिस्ट में ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग पर दो बजे तक 15 हजार से अधिक ट्वीट किए गए हैं.
इस हैशटैग के साथ ज्यादातर ट्वीट बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुए हैं. यूनिवर्सिटी में सुरक्षा की मांग करती लड़कियों पर पुलिस लाठी चार्ज को लोग 'बेटी पर वार' बता रहे हैं.
रोहित त्यागी (@Rohitk_tyagi) ने लिखा है कि देश की बेटियों को डॉटर्स डे पर बीजेपी ने क्या गिफ्ट दिया है- लाठीचार्ज और बाल पकड़कर घसीटा जाना. शाहिद खान (@sky198_khan) ने लिखा कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाव, अपना हक मांगे तो उनपर डंडा बरसाओ.
राधिका गुप्ता (@Radhika88538358) लिखती हैं कि अगर अब भी आप अपनी चुप्पी नहीं तोड़ेंगे तो साफ है कि इस देश में लड़कियों की कोई वैल्यू नहीं है. हर्ष कुमार (@HarshKu41095706) ने लिखा है कि बीजेपी के किसी ने भी पुलिस लाठीचार्ज और वीसी की कार्रवाई का विरोध नहीं किया है.
BHU की छात्राओं को सुरक्षा देने की जगह BJP उन पर लाठियां बरसा रही है.
यह हाल है प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र का।#अबकी_बार_बेटी_पर_वार
— Muzzammil Hamidani (@MuzzammilAap) September 23, 2017
कई लोगों ने लड़कियों पर पुलिस कार्रवाई को पीएम के बनारस दौरे और रविवार को उनके मन की बात कार्यक्रम से भी जोड़ते हुए मोदी की आलोचना की है. सलमान शेख (@iamsalmansheikh) लिखते हैं कि अगर वे लड़कियों की जगह पर गाय होतीं तो सुप्रीम सेवक जरूर कुछ करते.
#अबकी_बार_बेटी_पर_वार किसान बोले तो गोली,दलित बोले तो लाठी,पत्रकार बोले तो सीधा ऊपर,कोई सवाल पूँछ तो गाली,छात्रा सुरक्षा मांगे तो लाठीcharge
— Avneesh Srivastava (@AvneeshSrivas18) September 24, 2017
मनोज कुमार साहू (@ManojSahuG) केंद्र और राज्य सरकार की आलोचना करते हुए लिखते हैं कि इन सरकारों के रहते हुए लड़कियों की हिम्मत कैसे हुई कि वे सेक्शुअल हरैसमेंट के खिलाफ न्याय की मांग करें ?
अमित मिश्रा ने लिखा कि (@Amitjanhit) ने लिखा कि कभी मोदी जी ने चुनाव में कहा था कि मुझे गंगा मैया ने बुलाया है. आज BHU की छात्राएं उनको पुकार रही हैं, कहां हैं वे?? शिखर नेगी (@shikhar4813) ने लिखा है कि गाय को माता और बेटियों को लाठी, यही है मोदी का नया भारत?