scorecardresearch
 

बीजेपी के मिशन 2014 को झटका, आला नेता मोदी को रिपोर्ट करने पर राजी नहीं, टीम के ऐलान में देरी: सूत्र

बीजेपी के मिशन 2014 को शुरुआत में ही झटके लगने शुरू हो गए हैं. सूत्रों से खबर मिली है कि पार्टी नेताओं ने चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रमुख नरेंद्र मोदी को सीधे रिपोर्ट करने पर आपत्ति जताई है.

Advertisement
X

बीजेपी के मिशन 2014 को शुरुआत में ही झटके लगने शुरू हो गए हैं. सूत्रों से खबर मिली है कि पार्टी नेताओं ने चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रमुख नरेंद्र मोदी को सीधे रिपोर्ट करने पर आपत्ति जताई है.

सूत्रों के मुताबिक पार्टी के कई आला नेता नहीं चाहते है कि चुनाव प्रचार में वह मोदी को रिपोर्ट करें. वे पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को रिपोर्ट करने के इच्‍छुक हैं. इस मनमुटाव के चलते पार्टी चुनाव प्रचार समितियों के ऐलान में देरी हो सकती है. मोदी के नेतृत्व को लेकर इस तरह के मतभेद उजागर होने के बाद पार्टी की पांच राज्यों में विधानसभा और आम चुनावों की तैयारियों को जबरदस्त झटका लग सकता है.

गौरतलब है कि बीजेपी ने गुरुवार को मोदी और राजनाथ की उपस्थिति में लगभग तीन घंटे तक चुनाव में नेताओं की जिम्मेदारियां तय करने के बारे में बैठकें की थी. कहा गया था कि समितियों की औपचारिक घोषणा शुक्रवार को कर दी जाएगी, लेकिन फिलहाल यह ऐलान टल गया है.

Advertisement
Advertisement