scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी को लेकर स्मृति ईरानी की 'लॉयलिटी' पर कांग्रेस को शक

बीजेपी में कई नेता मानते हैं कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को ही देश का अगला प्रधानमंत्री बनना चाहिए, इन्‍हीं नेताओं में महासचिव स्मृति ईरानी का नाम भी शुमार है. लेकिन कांग्रेस ने स्मृति की निष्ठा पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी

बीजेपी में कई नेता मानते हैं कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को ही देश का अगला प्रधानमंत्री बनना चाहिए, इन्‍हीं नेताओं में महासचिव स्मृति ईरानी का नाम भी शुमार है. लेकिन कांग्रेस ने स्मृति की निष्ठा पर सवाल उठाए हैं.

मोदी के प्रति स्मृति ईरानी की मौजूदा निष्ठा पर कांग्रेस ने सवाल उठाए और इसे संदेहास्पद बताया. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शांताराम नाइक ने हैरानी जताई और कहा कि साल 2002 के गुजरात दंगों के लिए 2004 में मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगने वाली स्मृति अब उसी व्यक्ति के बारे में कहती हैं कि उनमें प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है. इस तरह कोई व्यक्ति किसी के प्रति कैसे निष्ठावान हो सकता है?

बीजेपी महासचिव और गोवा मामलों की प्रभारी स्मृति, पार्टी के उन गिने-चुने युवा नेताओं में हैं, जो आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी को पार्टी के चेहरे के रूप में पेश किए जाने का खुले तौर पर समर्थन कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement