सिंधुरत्न में हादसा, 5 नौसैनिक अस्पताल पहुंचे, दो अफसर लापता
रूस से खरीदी गई किलो क्लास पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरत्न आज मुंबई बंदरगाह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार पांच नौसेना कर्मी गंभीर रूप से प्रभावित हो गए. एक नौसेना अधिकारी के मुताबिक आईएनएस सिंधुरत्न से दो नौसेना अधिकारी लापता हो गए हैं.
रूस से खरीदी गई किलो क्लास पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरत्न आज मुंबई बंदरगाह
पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार पांच नौसेना कर्मी गंभीर रूप से
प्रभावित हो गए. एक नौसेना अधिकारी के मुताबिक आईएनएस सिंधुरत्न से दो
नौसेना अधिकारी लापता हो गए हैं.
पिछले सात माह में इसे मिलाकर भारतीय नौसेना के दस युद्धपोत और तीन
पनडुब्बियां दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं. नौसेना के सूत्रों ने बताया कि
मुंबई बंदरगाह पर आईएनएस सिंधुरत्न अभ्यास कर रही थी. उसी दौरान पनडुब्बी
के बैटरी कक्ष में एक रिसाव हुआ और पांच नौसेना कर्मियों का दम घुटने लगा.
उन्होंने बताया कि नौसेना कर्मी बेहोश हो गए और उन्हें हेलीकॉप्टर से मुंबई
में नौसेना के अस्पताल आईएनएस अश्विनी ले जाया गया. सूत्रों ने बताया कि
दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी की अगुवाई में
बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.
नौसेना के एक प्रवक्ता ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.
सूत्रों ने बताया कि समझा जाता है कि जब हादसा हुआ तब पनडुब्बी का एक
वरिष्ठ नौसेना अधिकारी सिंधुरत्न में मौजूद था. करीब एक माह पहले आईएनएस
सिंधुघोष पनडुब्बी मुंबई बंदरगाह में प्रवेश के दौरान मामूली ज्वार भाटे
में फंसते फंसते बची थी.
पनडुब्बी में कोई विस्फोटक नहीं था. यह अभी टेस्टिंग में चल रही है. यह रूस में बनी है, जो करीब 40 साल पुरानी है. पिछले दिनों ही इसे अपग्रेड किया गया है.