scorecardresearch
 

स्मिता ठाकरे थाम सकती हैं कांग्रेस का दामन

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के एक नेता ने आज कहा कि शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की पुत्रवधू स्थिता ठाकरे शीघ्र ही कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं.

Advertisement
X

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के एक नेता ने आज कहा कि शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की पुत्रवधू स्थिता ठाकरे शीघ्र ही कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं.

पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री हुसैन दलवी ने बताया कि स्मिता ठाकरे कांग्रेस में शामिल होने वाली हैं. यह पूछे जाने पर कि फिल्म निर्माता और सामाजिक कार्यकर्ता स्मिता कांग्रेस में कब शामिल होंगी, दलवी ने कहा कि मैं सही तौर पर नहीं बता सकता कि वह कांग्रेस में कब शामिल होंगी लेकिन वह पार्टी में शामिल होने वाली हैं. 48 वर्षीय स्मिता कथित तौर पर ठाकरे परिवार में हाशिये पर किये जाने के कारण खिन्न हैं और उनका मानना है कि शिवसेना की संकीर्ण राजनीति के कारण महाराष्ट्रियों का भला नहीं हुआ है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि स्मिता की कांग्रेस में आने की तैयारियों को देखते हुए लगता है कि बाल ठाकरे के बाद शिवसेना में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसके नेतृत्व पर लोग भरोसा कर सकें. उन्होंने कहा कि ठाकरे परिवार के किसी सदस्य का कांग्रेस में शामिल होना एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है.

दलवी ने कहा, ‘‘कोई भी व्यक्ति जो पार्टी की विचारधारा को मानता हो और सोनिया गांधी के नेतृत्व में भरोसा करता हो, उसका पार्टी में स्वागत है.

Advertisement
Advertisement