केरल की रहने वाली सिस्टर अलफोंसा को वेटिकन में पोप बेनेडिक्ट सोलहवें ने संत की उपाधि प्रदान की. इस ऊंचे ओहदे पर पहुंचने वाली अलफोंसा पहली भारतीय महिला हैं. चार घंटे तक चले एक एक धार्मिक समारोह में अलफोंसा के अलावा तीन अन्य लोगों को भी संत की उपाधि प्रदान की गई. अलफोंसा के अलावा जिन तीन लोगों को संत बनाया गया, उनमें इटली के फादर जिएटैनो एरिको, स्विटरलैंड की मारिया बर्नाडी बटलर और इक्वाडोर की नार्सिया डी जीमस मार्टिलो शामिल हैं.