प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष युसुफ रजा गिलानी से मुंबई पर आतंकी हमलों के सरगना और जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद पर लगाम लगाने को कहा.
सिंह ने कहा कि सईद को आजाद घूमने देना क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए अच्छा संकेत नहीं है. विदेश सचिव निरुपमा राव ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री सिंह ने हाफिज सईद के बारे में और उसे आजाद घूमने देने तथा बातचीत में मिली छूट को लेकर चिंता जताई और कहा कि यह (भारत और पाकिस्तान संबंधों के लिए) उचित नहीं है.
दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच बातचीत के बाद निरुपमा ने कहा कि प्रधानमंत्री सिंह ने पाकिस्तान से जोरदार शब्दों में कहा कि उसे आतंकवाद के मामले और अपने देश से आतंकी तत्वों को अपनी धरती से समाप्त करने के लिए कार्रवाई करने की जरूरत है.
गिलानी ने सिंह को आश्वस्त किया कि मुंबई पर आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं को न्याय के कठघरे में लाने और भारत के खिलाफ आतंकवाद के लिए पाकिस्तानी धरती का उपयोग न होने देने का उनकी सरकार हर संभव उपाय कर रही है. बीते सप्ताह पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक ने कहा था कि अधिकारी सईद और जेयूडी पर निगाह रखे हुए हैं. मलिक ने लश्करे तैयबा के संस्थापक के खिलाफ ठोस मामले के बिना कार्रवाई करने से इनकार किया था.