scorecardresearch
 

सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नए मुख्‍यमंत्री

कर्नाटक के नए मुख्‍यमंत्री वरिष्‍ठ नेता सिद्धारमैया होंगे. कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में सदस्‍यों ने सिद्धारमैया को अपना नेता चुना. कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी ने 121 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है.

Advertisement
X
Siddaramaiah
Siddaramaiah

कर्नाटक के नए मुख्‍यमंत्री वरिष्‍ठ नेता सिद्धारमैया होंगे. कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में सदस्‍यों ने सिद्धारमैया को अपना नेता चुना. कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी ने 121 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है.

कर्नाटक में मुख्यमंत्री के चयन के लिए कांग्रेस ने गुप्त मतदान का रास्ता चुना, जिसमें सिद्धारमैया को इस पद पर सफलता मिली. बताया जाता है कि राज्य के इस महत्वपूर्ण पद के लिए केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे का सिद्धारमैया से सीधा मुकाबला था.

इससे पहले ए के एंटनी, राज्य के प्रभारी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री, लुइझिनो फलेरियो एवं केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह की सदस्यता वाले अखिल भारतीय कांग्रेस पर्यवेक्षकों के दल ने नव निर्वाचित कांग्रेस विधायकों को बधाई दी.

इस हफ्ते के शुरू में हुए चुनाव में कांग्रेस ने 224 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 121 सीटें जीत कर बीजेपी को न केवल सत्ता से बाहर कर दिया बल्कि उसे महज 40 सीटों पर समेट दिया. साल 2008 में हुए चुनाव की तुलना में बीजेपी को 70 सीटों का नुकसान हुआ.

Advertisement

कौन हैं सिद्धारमैया
64 साल के सिद्धारमैया मैसूर के ताकतवर ओबीसी नेता हैं. उनकी जाति कुरुबा कर्नाटक में प्रमुख वोटिंग ब्लॉक है. वे परंपरागत कांग्रेसी नहीं है और अपने स्वतंत्र जनाधार के लिए जाने जाते हैं. वे 2006 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. इससे पहले वे जेडीएस में थे. पेश से वकील सिद्धारमैया को प्रशासनिक कार्यों का अच्छा-खासा अनुभव है. पिछली विधानसभा में वे कांग्रेस विधायक दल के नेता थे.

Advertisement
Advertisement