उपन्यासकार और भारतीय लेखिका शोभा डे मंगलवार को एक असंवेदनशील ट्वीट कर विवादों में आ गईं.
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे की असमय मौत पर एक विवादस्पद ट्वीट कर शोभा डे ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया है कि .....अब बुरे दिन आ गए हैं. शोभा के इस ट्वीट से सोशल मीडिया में उनके खिलाफ विरोध शुरू हो गया है.
Shocking news about Munde's death. How tragic.R.I.P. Burrey din aa gaye for the family. Deepest condolences.
— Shobhaa De (@DeShobhaa) June 3, 2014
शोभा डे का ये ट्वीट चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के उस नारे की तुकबंदी है जिसमें कहा जाता था कि अब अच्छे दिन आने वाले हैं.