scorecardresearch
 

भांग शरबत की रेसिपी, महाशिवरात्रि स्पेशल

आज महाशिवरात्रि है और इस खास मौके पर अगर भांग का मजा न लिया तो फिर इसका उल्लास अधूरा है. तो इस खास अवसर पर हम आपको बता रहे हैं भांग बनाने का तरीका, जिसे आप बड़ी आसानी से घर में बना सकते हैं.

Advertisement
X
भांग शरबत
भांग शरबत

आज महाशिवरात्रि है और इस खास मौके पर अगर भांग का मजा न लिया तो फिर इसका उल्लास अधूरा है. तो इस खास अवसर पर हम आपको बता रहे हैं भांग बनाने का तरीका, जिसे आप बड़ी आसानी से घर में बना सकते हैं.

सबसे पहले ये सामान जुटाएं-
1. 1 चम्मच भांग
2. 3 कप दूध
3. 1/2 कप चीनी
4. 2 चम्मच बादाम (Almond) पाउडर
5. 2 चम्मच सौंफ पाउडर
6. 1 चम्मच इलायची और काली मिर्च पाउडर और
7. खसखस का पेस्ट 2 चम्मच

बनाने का तरीका-
भांग बनाने की सामग्री जुटा लेने के बाद आपको बिलकुल भी मेहनत नहीं करनी है. केवल तीन स्टेप में आप भांग शरबत तैयार कर सकते हैं.

1. पूरी सामग्री को एक साथ मिला लें
2. इसे एक घंटे के लिए पड़ा रहने दें
3. अब इसे मिक्सर की मदद से अच्छी तरह ब्लैंड कर लें.

अब आपका भांग शरबत तैयार है. उपरोक्त सामग्री की मात्रा एक या दो लोगों के लिए भांग शरबत बनाने के लिए है. यदि ज्यादा लोगों के लिए शरबत बनाना है तो सामग्री को उसी अनुपात में बढ़ा दें.

Advertisement
Advertisement