शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय के जरिए पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला है. पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद पर 15 अगस्त को टिप्पणी करेंगे, लेकिन उससे पहले पाकिस्तान की जुबान खींच लेनी चाहिए.
हामिद गुल पर भी फायर हुई शिव सेना
सामना में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेस इंटेलिजेंस (ISI) के पूर्व चीफ और आर्मी के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हामिद गुल पर भी निशाना साधा गया
है, जिन्होंने ट्वीट कर कहा था कि अगर भारत रास्ते पर नहीं आया तो हम दिल्ली और मुंबई को आज का हिरोशिमा और नागासाकी बना देंगे.
आतंकी नवेद को कहा महात्मा
सामना के संपादकीय में पार्टी ने लिखा कि नवेद 'महात्मा' पाकिस्तान से आया है और उसके माता-पिता ने इस बात की पुष्टि की है. पार्टी ने कहा, 'पाकिस्तान बार-बार भारत को धमकी दे रहा है. वो भारत को परमाणु हथियारों की धमकी दे रहे हैं. उन्हें क्या लगता है कि भारत पानी का गुब्बारा है? अगर वो हमारे ऊपर बम फेंकेंगे तो हम उन पर पानी की बौछार करेंगे?
'येड़ा याकूब को खत्म कर दो'
सामना में लिखा गया है कि येड़ा याकूब जैसे गैंगस्टर भारत को हमले की धमकियां दे रहे हैं. ऐसे लोगों को एक ही बार में खत्म कर देना चाहिए.