scorecardresearch
 

शिवसेना के विधायक, बेटे को धमकी देने पर दंपति के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज

पुलिस ने शिवसेना के विधायक प्रताप सरनायक से धन वसूल करने का कथित रूप से प्रयास करने पर एक दंपति के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज किया है.

Advertisement
X

पुलिस ने शिवसेना के विधायक प्रताप सरनायक से धन वसूल करने का कथित रूप से प्रयास करने पर एक दंपति के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज किया है.

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एनएस बांगले ने कहा कि शिवसेना की युवा शाखा युवा सेना के सचिव और सरनायक के बेटे पूर्वेश ने शिकायत दर्ज कराई.

पूर्वेश के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली मैरी लुइस ने फेसबुक पर उनसे दोस्ती की और युवा सेना में काम करने की इच्छा जताई. जब उन्होंने मुंबई के एक होटल में उस महिला से मुलाकात की तो उसने उनसे एक करोड़ रुपये मांगे और कहा कि अगर उन्होंने यह धन नहीं दिया तो वह आगामी विधानसभा चुनावों से पहले उन्हें और उनके परिवार को बदनाम कर देगी.

Advertisement
Advertisement