scorecardresearch
 

उद्धव ने BJP को सुनाई खरी-खरी, 'मोदी युग शुरू, लेकिन अभी आडवाणी युग का अस्त नहीं'

लालकृष्ण आडवाणी की सीट को लेकर हुए विवाद में अब बीजेपी की सबसे पुरानी सहयागी पार्टी शिवसेना भी कूद गई है. आडवाणी को किसी तरह मनाने के बाद अब बीजेपी पर शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने जबरदस्‍त प्रहार किए हैं.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

लालकृष्ण आडवाणी की सीट को लेकर हुए विवाद में अब बीजेपी की सबसे पुरानी सहयागी पार्टी शिवसेना भी कूद गई है. आडवाणी को किसी तरह मनाने के बाद अब बीजेपी पर शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने जबरदस्‍त प्रहार किए हैं.

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर कड़ा हमला बोला है. उद्धव ने 'सामना' में लिखा कि आडवाणी बेशक उम्रदराज हो गए हैं, लेकिन मैदान से बाहर नहीं. उन्होंने साफ-साफ नसीहत देने के अंदाज में लिखा है कि आडवाणी को आदर देना न छोड़ें.

उद्धव ने सामना में लिखा, ‘बीजेपी में बेशक मोदी युग शुरू हो गया है, लेकिन राजनीति में अब भी आडवाणी का युग अस्त नहीं हुआ है.’

उद्धव ने लिखा कि बीजेपी ने आडवाणी के साथ ठीक नहीं किया. उद्धव का मानना है कि बीजेपी ने आडवाणी को टिकट देने में काफी देर की.  बुजुर्ग नेताओं का इस तरह से अपमान करना ठीक नहीं है. उद्धव का मानना है कि बीजेपी की चाबी अब भी आडवाणी के पास ही है.

Advertisement
Advertisement