मध्य इंडोनेशिया में एक नाव डूबने से 250 लोगों के मरने की आशंका है. 18 लोगों को बचा लिया गया है. यह घटना रविवार को सुलावेसी द्वीप के पास हुई.
अधिकारियों ने बताया कि नाव में 250 यात्री और चालक दल के 17 लोग सवार थे. हालांकि नाम में सवार लोगों की सही संख्या का पता नहीं चल सका है. माना जा रहा है कि कुछ लोग तैरकर किनारे तक पहुंच गए.
ट्रांसपोर्ट मंत्री जुसमान सयाफी जमाल ने बताया कि नाव डूबते देख 150 लोग समुद्र में कूद गए. नाव के कैप्टन को तो बचा लिया गया मगर दूसरों का कोई पता नहीं है.
तूफान और ऊंची लहरों की वजह से राहत कार्य में बाधा आ रही है. इंडोनेशिया के ज्यादातर नागरिकों को तैरना नहीं आता, इसीलिए माना जा रहा है कि मृतकों की तादाद इतनी ज्यादा रही. 18 यात्रियों और नाविकों को मछुआरों ने बचा लिया.