दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित मंगलवार को केरल के राज्यपाल पद की शपथ लेंगी. उनके करीबी सहयोगी ने रविवार को यह जानकारी दी.
अपना नाम जाहिर नहीं होने देने की शर्त पर करीबी ने बताया कि शीला दीक्षित सोमवार को तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना होंगी. उनके साथ उनके परिवार के सदस्य और पूर्व मंत्रिमंडलीय सहयोगी राज कुमार चौहान, रमाकांत गोस्वामी एवं अन्य भी होंगे. वे दिल्ली के पूर्व पुलिस प्रमुख निखिल कुमार की जगह लेंगी. निखिल इस पद पर मार्च 2013 से हैं.
लगातार तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी शीला दीक्षित दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में बुरी तरह पराजित हुईं थीं. 70 सदस्यीय विधानसभा में जहां उनकी पार्टी सिर्फ 8 सीटें ही जीत सकी, वहीं वे खुद आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के हाथों 20,000 से ज्यादा मतों से पराजित हुईं थीं.