scorecardresearch
 

शहजाद बोले- 'शहजादे' के खिलाफ डमी कैंडिडेट की नौटंकी क्यों?

राहुल गांधी के नामांकन भरने से पहले शहजाद पूनावाला ने एक और आरोप लगाया है. शहजाद ने कहा, 'पार्टी के अंदर से मुझे बताया गया है कि वंशवाद के समर्थक शहजादा के खिलाफ 'डमी कैंडिडेट' उतार रहे हैं. ये ढोंग क्यों?'

Advertisement
X
शहजाद पूनावाला ने उठाए सवाल
शहजाद पूनावाला ने उठाए सवाल

कांग्रेस में आज से नए युग का आगाज हो रहा है. पार्टी की कमान संभालने के लिए राहुल गांधी नामांकन भर रहे हैं. जिसके बाद राहुल आधिकारिक तौर पर अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की जगह संभाल लेंगे. हालांकि, उनकी ताजपोशी की मिठास में वंशवाद के दंश की खटास घुल गई है.

बीजेपी नेता अक्सर सार्वजनिक मंचों से कांग्रेस पार्टी की डायनेस्टी पर सवाल उठाते रहे हैं. अब पार्टी के भीतर से ही बगावत के सुर उठे हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता शहजाद पूनावाला लगातार राहुल की ताजपोशी पर सवाल उठा रहे हैं. रविवार को गुजरात के भरूच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए मंच से शहजाद पूनावाला के इस कदम के लिए तारीफ की. जिसके बाद राहुल के अध्यक्ष चुनाव पर व्यापक चर्चा होने लगी.

Advertisement

शहजाद का नया आरोप

अब राहुल गांधी के नामांकन भरने से पहले शहजाद पूनावाला ने एक और आरोप लगाया है. शहजाद ने कहा, 'पार्टी के अंदर से मुझे बताया गया है कि वंशवाद के समर्थक शहजादा के खिलाफ 'डमी कैंडिडेट' उतार रहे हैं. ये ढोंग क्यों?'

शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी के इतिहास का 'काला दिवस' करार दिया. शहजाद ने कहा कि उन्हें बताया गया कि शहजाद आज पार्टी दफ्तर आकर दूसरे सफदर हाशमी नहीं बनेंगे.

पीएम मोदी ने भी अपनी रैली में ये बताया था कि शहजाद पूनावाला ने जब राहुल गांधी की ताजपोशी को लेकर सवाल उठाए तो उन्हें सोशल मीडिया के हर ग्रुप से बाहर निकाल दिया गया. पीएम ने कांग्रेस के आंतरिक लोकतंत्र पर भी सवाल उठाए. बता दें कि शहजाद रॉबर्ट वाड्रा के रिश्तेदार भी हैं.

Advertisement
Advertisement