scorecardresearch
 

चुनावी मौसम में अमर सिंह से मिले शत्रुघ्‍न

एक ऐसी दोस्ती जो बीजेपी को शायद बिलकुल ना सुहाए. ये दोस्ती है बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा और समाजवादी पार्टी महासचिव अमर सिंह की.

Advertisement
X

एक ऐसी दोस्ती जो बीजेपी को शायद बिलकुल ना सुहाए. ये दोस्ती है बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा और समाजवादी पार्टी महासचिव अमर सिंह की. शत्रुघ्न सिन्हा मंगलवार को अमर सिंह से मुलाकात करने उनके घर गए. बहाना तो था तबियत का हाल पूछना लेकिन चुनावी मौसम में इस मुलाकात को टिकट के लिए दबाव की राजनीति भी माना जा रहा है.

गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा पटना से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन बीजेपी ने अब तक टिकट का ऐलान नहीं किया है. पिछले लोक सभा चुनाव में भी शत्रुघ्‍न ने पटना साहिब से टिकट पाने की कोशिश की थी पर पार्टी ने लोक सभा की बजाए राज्य सभा का लड्डू पकड़ा दिया. इसीलिए इस बार शत्रु कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते. हांलाकि अमर सिंह से हुइ इस मुलाकात को वो खुद राजनीति से न जोड़ने की गुज़ारिश कर रहे हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा लाख कह लें, लेकिन लोग तो इस मुलाकात को राजनीति से जोड़ेंगे ही. पिछली बार तो राज्य सभा चुनाव से ठीक पहले इन्हें लालू यादव में दोस्त नज़र आने लगा था जिसका फायदा ये हुआ था कि इन्हें दूसरी बार राज्य सभा की सीट मिल गई थी.

Advertisement
Advertisement