scorecardresearch
 

PM मोदी की भी 'घर वापसी' की जरूरत, संसद में बमुश्किल आते हैं नजर: थरूर

कांग्रेस नेता शश‍ि थरूर ने प्रधानमंत्री पर तंज करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की भी 'घर वापसी' की जरूरत है. थरूर ने कहा कि मोदी संसद में बमुश्क‍िल ही नजर आते हैं.

Advertisement
X
शश‍ि थरूर (फाइल फोटो)
शश‍ि थरूर (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता शश‍ि थरूर ने प्रधानमंत्री पर तंज करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की भी 'घर वापसी' की जरूरत है. थरूर ने कहा कि मोदी संसद में बमुश्क‍िल ही नजर आते हैं.

एक ओर देश के कई हिस्सों में 'घर वापसी' (धर्मांतरण) या इसके ख‍िलाफ सुगबुगाहट तेज होती दिख रही है, तो दूसरी ओर इस मसले के बहाने सियासत भी खूब गरमा रही है. शश‍ि थरूर ने एक ही तीर से दो निशाने साधने की कोश‍िश करते हुए मोदी की 'घर वापसी' की जरूरत बता दी. एक ओर उन्होंने मोदी की संसद में कम मौजूदगी पर कटाक्ष किया, तो साथ ही साथ धर्मांतरण पर भी आड़े हाथों लिया.

कुछ ही दिनों पहले विपक्षी नेताओं ने मोदी पर प्रहार करते हुए कहा था कि क्या मोदी को संसद में आने के लिए किसी वीजा की जरूरत है? तब विपक्ष ने मोदी के विदेश दौरे पर सवाल खड़े किए थे.

Advertisement
Advertisement