पीएम मोदी इस बीच पहली बार इजरायल दौरे पर जा रहे हैं. वे आज शाम वहां पहुंचेंगे. पूरा इजरायल पीएम मोदी के लिए पलक-पावड़े बिछाए है. उनके इस दौरे को पूर्व विदेश मंत्री शशि थरूर ऐतिहासिक तो बताते हैं लेकिन तंज कसने से नहीं चूकते. अव्वल वे पीएम मोदी पर बनने वाले व्हाट्सऐप जोक्स का हवाला देते हैं तो वहीं कहते हैं कि पीएम के इन विदेश दौरों का कुछ खास हासिल नहीं. इसके साथ ही पढ़ें कि गृह राज्यमंत्री पीएम मोदी के इस दौरे पर क्या कहते हैं.
पीएम का इजराइल दौरा ऐतिहासिक
कांग्रेस नेता व पूर्व विदेश मंत्री शशि थरूर कहते हैं कि पीम का इजरायल दौरा ऐतिहासिक है. वे कहते हैं कि पीएम के इस दौरे से डिफेंस, कृषि, डायमंड समेत कई चीजों में भारत को फायदा हो सकता है. वे कहते हैं कि हमारे देश में कई जगह सूखे की स्थिति है इजराइल कम पानी में खेती करने का एक्सपर्ट है और भारत इसका फायदा उठा सकता है. वे आतंकवाद का हवाला देते हुए कहते हैं कि इस मुद्दे पर दोनों देश साथ हैं और भारत को इसका फायदा मिलना चाहिए.
वे पूर्व में प्रधानमंत्रियों के इजरायल दौरे पर कहते हैं कि पहले जब कोई पीएम इजरायल गए था तो वे फिलिस्तीन भी गए. इस बार ये नया है कि पीएम इजरायल जा रहे हैं लेकिन फिलिस्तीन नहीं जा रहे. वे कहते हैं कि हाल ही में फिलिस्तीन के पीएम भारत आये थे. वे विदेश मंत्रालय से इस मामले में होमवर्क की उम्मीद जताते हैं. वे कहते हैं ऐसा न लगे कि इजरायल दौरे पर गए पीएम फिलिस्तीन को इग्नोर कर रहे हैं.
वे कहते हैं कि इजरायल की कीमत पर फिलिस्तीन और फिलिस्तीन की कीमत पर इजरायल से रिश्ते बनाना ठीक नहीं बल्कि बैलेंस होना चाहिए. वे कहते हैं कि 1992 से भारत ने इजरायल के प्रति व्यवहार बदला वर्ना पहले तो देश पूरी तरह फिलिस्तीन के साथ था.
पीएम के विदेश दौर पर कसा तंज
शशि थरूर पीएम के इजरायल दौरे को ऐतिहासिक तो बताते हैं लेकिन उन पर तंज कसने का मौंका नहीं चूकते. वे पीएम मोदी को लेकर व्हाट्सऐप पर चलने वाले जोक का जिक्र करते हैं कि कैसे विदेश दौरों से लौटे पीएम संसद में बैठने पर सीट बेल्ट खोजने लगे. इस बीच वे पीएम मोदी से सवाल पूछते हैं कि वे इन दौरों से देश के लिए क्या लाए. वहीं कहते हैं कि उनके हिसाब से तो इन दौरों का हासिल कुछ भी नहीं है और सरकार इस पर जवाब भी नहीं देती.
वे कहते हैं कि पीएम मोदी हाल ही में अमेरिका गए थे और ट्रम्प से व्यक्तिगत सम्बन्ध बनाते रहे लेकिन देश के लिए कुछ नहीं ला पाए. इसके बजाय कई चीजों में अमेरिका को ही फायदा करा आए. वे कहते हैं कि पीएम बनने से पहले वे विदेश नीति से कोई वास्ता नहीं रखते थे. यही वजह है कि वे अधिक विदेशी दौरे कर रहे हैं लेकिन फिर भी देश के लिए कुछ नहीं कर पा रहे.
क्या बोले गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर?
गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर कहते हैं कि सलाहुद्दीन के बोलने से पीएम के दौरे पर कोई फर्क नहीं पड़ता. सलाहुद्दीन पाकिस्तान के उकसाए जाने पर काम करता है. उसे अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया जा चुका है और यह सबके सामने है. वे आगे कहते हैं कि सलाहुद्दीन तो किसी खेत की मूली सरीखा है और वे इसे अधिक महत्व नहीं देंगे.
कश्मीर में लगातार आतंकी भेजे जाने और उनके मारे जाने पर हंसराज अहीर का कहना है कि यह तो पाकिस्तान की सोची-समझी साजिश है. वे उन्हें यूं ही भेजकर मरवाते रहेंगे और हम जीतते रहेंगे. सुरक्षाबलों ने अच्छा काम किया है और आतंकियों के साथ आतंकवाद का खात्मा हो जाएगा.
चीन द्वारा हिंद महासागर में पनडुब्बी तैनात किए जाने पर वे कहते हैं कि विदेश मंत्रालय स्वयं इसे देखेगा. सरकार इस पर निगरानी रखे हुए है और रक्षा मंत्रालय के साथ-साथ गृह मंत्रालय इसे देखेंगे.
प्रधानमंत्री के इजरायल विजिट पर उठ रहे सवालों पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर कहते हैं कि देश और दुनिया इस बात को देखेगी कि इजराइल में पीएम मोदी का कैसा स्वागत हो रहा है.