scorecardresearch
 

सही दिशा में जा रही मुंबई सीरियल ब्लास्ट की जांचः शरद पवार

राकांपा प्रमुख शरद पावर ने श्रृंखलाबद्ध विस्फोट की जांच में जुटी मुंबई पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि जांच बिल्कुल सही दिशा में जा रही है.

Advertisement
X
शरद पवार
शरद पवार

राकांपा प्रमुख शरद पावर ने श्रृंखलाबद्ध विस्फोट की जांच में जुटी मुंबई पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि जांच बिल्कुल सही दिशा में जा रही है.

पवार का यह बयान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के उस बयान के कई दिनों बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि गृहमंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय राकांपा को देकर कांग्रेस पार्टी ने गलती की.

अपने निवास स्थान पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और गृहमंत्री आर. आर. पाटिल के साथ लंबी बैठक के बाद केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि वह इस बात से सहमत हैं कि मुंबई पुलिस जांच में बिल्कुल सही दिशा में है.

उन्होंने कहा, ‘अगर हम मुंबई में हुई पिछली ऐसे घटनाओं को देखें तो पुलिस ने ही उनकी जांच की है और उन्हें अंजाम तक पहुंचाया है. यहां भी मैं आश्वस्त हूं कि मुंबई पुलिस बिल्कुल सही राह पर है. वह इस मामले को जरूर सुलझा लेंगे और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलेगी.’

Advertisement
Advertisement