लोकसभा के बजट सत्र में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं. अगले महीने देश का बजट पेश होने वाला है. लेकिन इसके ठीक पहले वित्त मंत्रालय में एक बड़ा बदलाव हुआ है. सरकार ने राजस्व सचिव राजीव टकरू को उनके पद से हटाकर उनकी जगह शक्तिकांत दास को यह नियुक्त कर लिया है. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी है. टकरू अब पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए बने विभाग के सचिव होंगे.
बताया जाता है कि 1980 बैच के आईएएस अफसर दास को यह पद देने के पीछे पीएमओ की ओर से आदेश है. वह वित्त मंत्रालय में पहले भी काम कर चुके हैं. तमिलनाडु में उनके कामकाज की काफी तारीफ हुई थी और पीएम मोदी ने भी उन्हें पसंद किया है. उन्होंने तमिलनाडु के एक्सपोर्ट जोन की स्थापना और उसे सफलतापूर्वक चलाने में योगदान किया था. इसके अलावा उन्होंने तमिलनाडु की औद्योगिक नीति भी तैयार की थी. उन्हें वित्त क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है.
इस समय बजट बनाने का कठिन काम चल रहा है. इसमें वित्त सचिव अरविंद मायाराम, व्यय सचिव आरपी वट्टल, विनिवेश सचिव रवि माथुर और वित्तीय सेवा सचिव जीएस संधू लगे हुए हैं. दास के आ जाने से इसमें तेजी आ जाएगी. बताया जाता है कि आंकड़ेबाजी में उनकी दक्षता है. इस समय नई सरकार के सामने टैक्स से जुड़ी कई चुनौतियां हैं. दास इस समय उर्वरक सचिव हैं.