जम्मू कश्मीर पुलिस की इंस्पेक्टर शक्ति देवी को संयुक्त राष्ट्र ने सम्मानित किया है. शक्ति को अफगानिस्तान में यूएन मिशन में ड्यूटी में 'असाधारण उपलब्धियां' अर्जित करने और यौन तथा लिंग आधारित हिंसा के पीड़ितों की मदद करने के प्रयासों के लिए इंटरनेशनल फीमेल पीसकीपर अवॉर्ड दिया गया है.
शक्ति देवी इस वक्त अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन में तैनात हैं. यूएन की पुलिस शाखा ने न्यूयॉर्क स्थित भारतीय मिशन को भेजे गए एक पत्र में कहा है कि देवी को अफगानिस्तान के विभिन्न हिस्सों में महिला पुलिस परिषद प्रतिष्ठान का नेतृत्व करने में उनकी 'असाधारण उपलब्धियों' के लिए सम्मानित किया गया है.
यूएन एजेंसी ने कहा, 'देवी ने इसके अलावा यौन और लिंग आधारित हिंसा के पीड़ितों के लिए सेवा में सुधार को बखूबी अंजाम दिया है.'