शाही इमाम का कहना है कि दावा भरोसे के लायक नहीं है. उन्होंने कहा, 'अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि सच्चाई क्या है, कितने लोगो ने मेंबरशिप ली, जब तक लोग खुद सामने आकर नहीं कहेंगे कि हम मेंबर बने हैं, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता. मिस्ड कॉल की मेंबरशिप की कोई वैल्यू नहीं है, जब लोग सामने आकर कहेंगे तभी कहा जा सकता है कि मुसलमानों का रुझान क्या है.'
बीजेपी ने दावा किया है कि देशभर में 30 लाख मुस्लिम मिस्ड कॉल अभियान के जरिए उसके सदस्य बने हैं. मध्य प्रदेश में 4 लाख, गुजरात में 2.6 लाख, दिल्ली में 2.5 लाख, पश्चिम बंगाल में 2.3 लाख, राजस्थान और असम में 2-2 लाख और यूपी में 1.75 लाख मुस्लिमों ने बीजेपी का सदस्य बनने के लिए मिस्ड कॉल की.