scorecardresearch
 

शाही इमाम को BJP के दावे पर भरोसा नहीं

फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुकर्रम अहमद ने बीजेपी के उस दावे पर शक जाहिर किया है, जिसमें कहा गया है कि मिस्ड कॉल अभियान के जरिए देशभर में 30 लाख मुस्लिम भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने हैं.

Advertisement
X
फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुकर्रम अहमद (फाइल फोटो)
फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुकर्रम अहमद (फाइल फोटो)

फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुकर्रम अहमद ने बीजेपी के उस दावे पर शक जाहिर किया है, जिसमें कहा गया है कि मिस्ड कॉल अभियान के जरिए देशभर में 30 लाख मुस्लिम भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने हैं.

शाही इमाम का कहना है कि दावा भरोसे के लायक नहीं है. उन्होंने कहा, 'अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि सच्चाई क्या है, कितने लोगो ने मेंबरशिप ली, जब तक लोग खुद सामने आकर नहीं कहेंगे कि हम मेंबर बने हैं, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता. मिस्ड कॉल की मेंबरशिप की कोई वैल्यू नहीं है, जब लोग सामने आकर कहेंगे तभी कहा जा सकता है कि मुसलमानों का रुझान क्या है.'

बीजेपी ने दावा किया है कि देशभर में 30 लाख मुस्लिम मिस्ड कॉल अभ‍ियान के जरिए उसके सदस्य बने हैं. मध्य प्रदेश में 4 लाख, गुजरात में 2.6 लाख, दिल्ली में 2.5 लाख, पश्चिम बंगाल में 2.3 लाख, राजस्थान और असम में 2-2 लाख और यूपी में 1.75 लाख मुस्लिमों ने बीजेपी का सदस्य बनने के लिए मिस्ड कॉल की.

Advertisement
Advertisement