scorecardresearch
 

BJP तो मिस्ड कॉल पार्टी है: अशोक चव्हाण

विपक्षी दल कांग्रेस ने रविवार को बीजेपी के हाई-प्रोफाइल सदस्यता अभियान को कम करके आंकते हुए कहा कि सदस्यता संख्या को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा है.

Advertisement
X

विपक्षी दल कांग्रेस ने रविवार को बीजेपी के हाई-प्रोफाइल सदस्यता अभियान को कम करके आंकते हुए कहा कि सदस्यता संख्या को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा है.

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने यहां पत्रकारों से कहा, 'बीजेपी मिस्ड कॉल पार्टी है.' सूचनाओं के मुताबिक कई लोगों का कहना है कि वे बीजेपी का सदस्य बनने के इच्छुक नहीं थे (हालांकि वे इसके सदस्य बनए गए हैं) और उन्होंने बीजेपी की ओर से दिए गए नंबर पर गलती से फोन कर दिया था.

तंबाकू और कैंसर के संबंध में बीजेपी सांसद दिलीप गांधी के बयान पर टिप्पणी करते हुए चव्हाण ने कहा कि बयान दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि गांधी स्वयं तंबाकू की बिक्री को नियमित करने वाली संसदीय समिति के अध्यक्ष हैं.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement