scorecardresearch
 

असम बाढ़ में आठ की मौत, छह लाख प्रभावित

असम में आई बाढ़ से आठ लोगों की मौत हो गई वहीं, लगभग छह लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं. ब्रह्मपुत्र नदी और उसकी सहायक नदियों में पानी का स्तर बढ़ जाने के कारण 19 जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई जिसके बाद सेना ने वहां राहत अभियान की शुरूआत की.

Advertisement
X
छह लाख लोग बाढ़ से प्रभावित
छह लाख लोग बाढ़ से प्रभावित

असम में आई बाढ़ से आठ लोगों की मौत हो गई वहीं, लगभग छह लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं. ब्रह्मपुत्र नदी और उसकी सहायक नदियों में पानी का स्तर बढ़ जाने के कारण 19 जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई जिसके बाद सेना ने वहां राहत अभियान की शुरूआत की.

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि चिरांग जिले के बिजनी राजस्व सर्किल क्षेत्र के नंबर-1 कवाड़ी गांव में एक व्यक्ति की और कोकराझार जिले के डोटामा राजस्व सर्कल में दो अन्य व्यक्तियों की बाढ़ के कारण मौत हो गई.

1.23 लाख लोगों ने राहत शिविर ली शरण
एएसडीएमए की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, लखीमपुर में दो लोगों की और बोंगईगांव, बक्सा और सोनितपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत बाढ़ के चलते हो गई. बाढ़ के चलते विस्थापित हुए 1.23 लाख लोगों ने प्रशासन द्वारा स्थापित 177 राहत शिविरों में शरण ली.

जल संसाधन विभाग ने कहा कि लगातार बारिश के चलते ब्रह्मपुत्र नदी और उसकी सहायक नदियों में पानी का स्तर बढ़ गया जिसके चलते 19 जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई. वन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, काजीरंगा नेशनल पार्क के अंदर 27 अवैध शिकार विरोधी शिविरों में बाढ़ का पानी आ जाने से पुल और बुरापहर रेंज में पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

Advertisement

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement