झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 140 किलोमीटर दूर लातेहार जिले में पुलिस ने एक सूचना के आधार पर छापा मारकर सात नक्सलियों को धर दबोचा.
लातेहार जिले के पुलिस अधीक्षक कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने तेत्रियाटांड गांव में छापा मारकर नक्सलियों के नये उभरते संगठन स्वतंत्र इंडिया प्रस्तुति कमिटी के सात प्रमुख सदस्यों को धर दबोचा. उनके पास से पुलिस ने एक राइफल एक पिस्तौल सात मोबाइल फोन विस्फोटक कागजात नक्सली साहित्य एवं अन्य सामग्री बरामद की है.
गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है जिनमें अनेक करोडो रुपये की मशीनें जलाने से जुडी हुई है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.