अगरतला की सौरभी ने पहन लिया है इंडियन आइडल का ताज. रविवार शाम मुंबई में हुए फाइनल मुकाबले में सौरभी के जादू के आगे कोई नहीं टिक सका और वो बन गईं इंडियन आइडल का खिताब जीतनेवाली पहली महिला.
सौरभी की जिंदगी चल पड़ी है. उस राह पर जहां सफलता उसके कदम चूम रही है. चारों ओर चर्चा है तो बस सौरभी की क्योंकि सौरभी ने कर लिया है उस ख़िताब पर कब्जा. जिसे हासिल करना हर किसी के वश में नहीं. रविवार देर रात मुंबई में इंडियन आइडल का खिताब अपने नाम कर सौरभी ने साबित कर दिया की अगर इरादे बुलंद हो तो मंजिल तक पहुंचना मुश्किल नहीं.
छोटे से शहर अगरतला की रहनेवाली सौरभी के लिए इंडियन आइडल का ताज हासिल करना आसान नहीं था. सौरभी को चुनौती मिली थी सुरों के दो सरताज तोर्शा और कपिल थापा से लेकिन अंत में बाजी सौरभी ने मारी और उसके लिए लक्की साबित हुए अभिनेता जॉन अब्राहम.
बचपन से सिंगर बनने का सपना देख रही सौरभी के लिए रविवार का दिन हमेशा के लिए यादगार बन गया. सौरभी के पिता तो अपनी बेटी की कामयाबी पर फूले नहीं समा रहे.
कैटरीना कैफ, जॉन अब्राहम और नील नितिन मुकेश. ये सभी सितारे पहुंचे थे, ग्रैंड फिनाले में प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाने. रियलिटी शो इंडियन आइडल का ताज पहली बार किसी महिला ने पहना है. अब देखना है कि सौरभी आनेवाले दिनों में अपनी इस कामयाबी को किस मुकाम तक ले जाती है.