सत्यम कंप्यूटर घपले के एक और आरोपी ने अदालत में कहा कि सीबीआई के पास उनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं. इससे पहले सत्यम के दो पूर्व आडिटरों ने करोड़ों रुपये के इस घपले में अपनी भूमिका से इनकार किया था.
सत्यम के पूर्व कर्मचारी डी वेंकटपति राजू ने अदालत में तर्क दिया कि उसे इस कारपोरेट घपले में सह षड्यंत्रकर्ता के रूप में नहीं जोड़ा जा सकता.
आरोपी ने अपने वकील के माध्यम से ग्यारहवें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटिन मजिस्ट्रेट की अदालत में कहा कि सीबीआई के पास उसके खिलाफ लगे षड्यंत्र के आरोपों को सिद्ध करने के लिए कोई सबूत नहीं हैं.