scorecardresearch
 

व्यंग्य: भारतीय थे माइकल जैक्सन, नाम था 'माई क लाल जयकिशन'

हिंदी ब्लॉग 'जानकीपुल' चलाने वाले प्रभात रंजन ने 'प्राचीन भारतीय  वैज्ञानिकता' पर नई व्यंग्य-सीरीज फेसबुक पर शुरू की है. नाम है 'मेड इन इंडिया'. पेश है इस सीरीज के तीन टुकड़े.

Advertisement
X

'विमान भारत में बने और सर्जरी की कला भी यहीं इजाद की गई.' ऐसे बयान जिस तरफ से भी आए, सोशल मीडिया के एक तबके ने इन पर खूब चुटकियां लीं. व्यंग्यकारों और कटाक्षवीरों ने 'प्राचीन भारत के विज्ञान' पर सनसनाते तंज कसे और फिर एक सिलसिला ही चल निकला. हिंदी ब्लॉग 'जानकीपुल' चलाने वाले प्रभात रंजन ने इस पर नई फेसबुक सीरीज शुरू की है. नाम है 'मेड इन इंडिया'. पेश है इस सीरीज के तीन टुकड़े.

1. बिहार से थे माइकल जैक्सन
यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि बिहार के जिला छपरा का जयकिशन ही आगे चलकर माइकल जैक्सन के रूप में विश्वविख्यात हुआ. कहते हैं कि शादी ब्याह में उसने जिले में चौकी तोड़ डांस शरू किया जिसके बाद एकमा के रईस आनंद बाबू ने उसे 'माई के लाल' का खिताब दिया. सब उसे बुलाने लगे थे माई के लाल जयकिशन. बाद में वह आनंद बाबू के बेटे के साथ सेवक बनकर अमेरिका गया. वह माइकल जैक्सन कैसे बना यह रहस्य है. आज भी छपरा में माई के लाल जयकिशन और उसके चौकी तोड़ डांस के किस्से सुने सुनाए जाते हैं.

2. बीटल्स का नामकरण
1960 के दशक में अंग्रेजी रॉक बैंड बीटल्स के गाने तो आपने जरूर सुने होंगे. लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि बीटल्स का नामकरण कैसे हुआ? इसकी बड़ी मजेदार कहानी है है. बीटल्स ग्रुप के चारों गायकों के बारे में कहा जाता है कि वे भारत के साधुओं-बाबाओं में बड़ा विश्वास रखते थे. जब उन्होंने अपना ग्रुप बनाने का निश्चय किया तो एक मशहूर योग गुरु के पास गए. उनसे कहा कि हमारे ग्रुप का नाम रख दीजिए. बाबा पान खा रहे थे. उन्होंने पान की पीक फेंक दी. उस समूह के गायक जॉन लेनन ने चिल्लाकर कहा- बीटल्स. तो साहब, सच यह है कि हमारे साधुओं-महात्माओं के थूक से ही संगीत की दिशा बदलने वाले संगीत-समूह का नामकरण हुआ था! ‪‬

Advertisement

3. एप्पल का लोगो
स्टीव जॉब्स ने एप्पल कम्पनी की स्थापना की थी. उसका प्रतीक चिन्ह है आधा खाया हुआ सेब. उसके बारे में कई तरह की बातें की जाती हैं. लेकिन असली कहानी कोई नहीं जानता कि उस अधखाये सेब का सम्बन्ध उत्तराखंड से है. स्टीव जॉब्स के बारे में सब जानते हैं कि वे नीम करौली बाबा से ज्ञान प्राप्त करने आये थे. जब उनसे भेंट नहीं हो पाई तो वे बाबा हैड़ा खान बाबा के आश्रम में गए. कहते हैं कि बाबा उस समय रानीखेत के सेब खा रहे थे. स्टीव को देखते ही उन्होंने अपना खाया हुआ सेब उसकी तरफ फेंक दिया. बाबा ने कहा जीवन में यही सेब तुम्हें शिखर पर ले जायेगा. बस इसका सत समझना. बाद में जब स्टीव जॉब्स ने एप्पल कम्पनी की स्थापना की तो उसका प्रतीक चिन्ह उसी जूठे सेब को बनाया. तो, कथासार यह कि दुनिया में तकनीक की दिशा बदलने वाली कम्पनी के पीछे था देवभूमि उत्तराखंड के संतों के आशीर्वाद का जूठन ‪#‎मेडइनइण्डिया‬

Advertisement
Advertisement