इंडिया टुडे कॉनक्लेव साउथ में AIADMK प्रवक्ता और राज्य सभा सांसद वी मैत्रेयन ने संकेत दिया कि उनकी पार्टी शशिकला को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार है. एक सवाल के जवाब में मैत्रेयन ने कहा, ' यह चिनम्मा (शशिकला) पर निर्भर है कि वह कब मुख्यमंत्री बनने का निर्णय लेती हैं. हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते.
पंद्रह दिनों के भीतर सीएम पद की शपथ लेंगी चिनम्मा!
मैत्रेयन की इस टिप्पणी से इस बात को और बल मिला है कि शशिकला राज्य में मुख्यमंत्री का पद संभालेगी, जैसा कि पार्टी में परंपरा रही है कि महासचिव ही मुख्यमंत्री बनता है. इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई के अनुसार राज्य के एक वरिष्ठ नौकरशाह ने उनसे कहा कि प्रशासन सरकार में बदलाव की तैयारी कर रहा रहा है. सूत्रों के आधार पर सरदेसाई ने बताया कि शशिकला 12 या 18 जनवरी को मुख्यमंत्री पद ग्रहण कर सकती हैं, क्योंकि दोनों 'शुभ दिन' माने जा रहे हैं.