प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शारदा घोटाले में पूछताछ करने के लिए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को समन भेजा है.
सीबीआई ने नलिनी का नाम शारदा घोटाले की छठी चार्जशीट में दर्ज किया है. पेशे से वकील नलिनी चिदंबरम कांग्रेस नेता मतंग सिंह की पत्नी मनोरंजना सिंह की लीगल एडवाइजर थीं.
नलिनी चिदंबर म से शारदा चिट फंड घोटाले में 10 मार्च को सीबीआई भी पूछताछ कर चुकी है. दरअसल नलिनी चिदंबरम का नाम किसी गवाह या आरोपी के तौर पर नहीं बल्कि उस व्यक्ति को तौर पर इस चार्जशीट में शामिल किया गया है जिसे मतंग की कंपनी जीएनएन इंडिया और शारदा ग्रुप के बीच होने वाली विवादित डील के बारे में जानकारी थी.