पाकिस्तान में जिंदगी की जंग लड़ रहे भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने कहा है कि उनके भाई की हालत के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों जिम्मेदार हैं. इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग की है.
'पाक बच नहीं सकता तो भारत भाग नहीं सकता'
आज तक के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती. उन्होंने कहा, 'मैं शुरू से कहती आई हूं कि मेरे भाई सरबजीत की हालत के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों की सरकारें जिम्मेदार हैं. अगर वो (पाकिस्तान) बच नहीं सकते तो भारत भी भाग नहीं सकता.'
पीएम दें इस्तीफा: दलबीर कौर
दलबीर कौन के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली है कि लाहौर की कोट लखपत जेल में काल कोठरी का दरवाजा खुलवाकर सरबजीत को मारने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि पाकिस्तान उनके भाई के साथ इतना बुरा बर्ताव कर सकता है. इससे पहले आज पाकिस्तान से भारत लौटते ही उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग कर डाली. उन्होंने कहा था कि कोई भी देश अपने नागरिक को ऐसे नहीं छोड़ेगा.
भारत लौटा सरबजीत का परिवार
सरबजीत सिंह का परिवार आज भारत लौट आया. सरबजीत की बहन दलबीर कौर, पत्नी सुखप्रीत और बेटियां स्वपनदीप और पूनम अटारी-वाघा अंतर्राष्ट्रीय सीमा के जरिए सुबह 11.30 बजे भारत लौट आईं. ये सभी रविवार को सरबजीत से मिलने पाकिस्तान गई थीं. पिछले हफ्ते कोट लखपत जेल में साथी कैदियों के जानलेवा हमले में घायल हुए सरबजीत को लाहौर के जिन्ना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
इलाज में हुई देरी
इससे पहले सरबजीत को अस्पताल ले जाने वाले अफसर ने खुलासा किया था कि उसे 2 घंटे की देरी से अस्पताल पहुंचाया गया. अफसर के मुताबिक जेल के अधिकारियों को सरबजीत को बिना देर किए अस्पताल में भर्ती कराना था लेकिन उन्होंने जानबूझकर उसे देर से अस्पताल भेजा. अधिकारी के मुताबिक अगर सरबजीत को 2 घंटे पहले अस्पताल में भर्ती कराया जाता तो उसकी हालत इतनी खराब नहीं होती.
साजिश के तहत हमला!
कोर्ट लखपत जेल में बंद सरबजीत पर जानलेवा हमले के पीछे वहां के सुपरिटेंडेंट का हाथ था. दो आरोपी हमलावरों ने पूछताछ में कबूला है कि सुपरिटेंडेंट के कहने पर ही उन्होंने सरबजीत पर जानलेवा हमला किया. वैसे घटना के बाद 7 पुलिसवालों को सस्पेंड तो कर दिया गया है. लेकिन सरबजीत पर जिस तरीके से जेल में जानलेवा हमला किया गया उससे साफ है कि ये एक सुनियोजित साजिश थी.
बिगड़ती जा रही है सरबजीत की हालत
पाकिस्तान की जेल में हमले का शिकार हुए सरबजीत की हालत और बिगड़ती जा रही है. मंगलवार देर रात लाहौर के जिन्ना अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि सरबजीत की हालत और खराब होती जा रही है.