आडवाणी और बीजेपी को समर्थन देने के मसले पर गुजरात के हिंदू संगठन दो फाड़ होते दिख रहे हैं. जहां संघ परिवार का हिस्सा माने जाने वाली विश्व हिंदू परिषद ने आडवाणी को समर्थन देने की बात कही है वहीं संत समाज खुलकर उनके ख़िलाफ़ बोल रहा है.
हाल के दिनों तक विश्व हिंदू परिषद भी गुजरात में भाजपा का विरोध कर रही थी पर राजनैतिक मजबूरी के चलते विहिप प्रमुख अशोक सिंघल ने गुजरात आकर भाजपा को पूरे मन से समर्थन देने का ऐलान किया.
हालांकि कभी उनके एक इशारे पर चलने वाला संत समाज, इस मसले पर सिंघल के साथ नहीं. संतों का कहना है कि आडवाणी ने राम मंदिर मसले पर ढुलमुल रवैया अपनाया है इसीलिए वो उनके ख़िलाफ़ हैं लेकिन सिंघल पूरे संत समाज के बीजेपी के साथ होने का दावा कर रहे हैं.